मेष –
हमारे जीवन में रिश्तों का बहुत महत्त्व होता है,आपके कुछ नजदीकी रिश्तों में थोड़ा मतभेद हो सकता है। फरवरी से जून 2017 के दौरान आपके कामकाज से जुड़े रिश्तों में मिठास आएगी उस समय आपको अपने मन को थोड़ा शांत रखना होगा तथा मन में उत्पन्न द्वेष और गुस्से पर संयम रखना होगा। नवम्बर – दिसम्बर 2017 में भी कारोबारी रिश्तों में विश्वास बनाये रखने की ज़रूरत है। आपका कोई ख़ास रिश्ता जिस पर आप भरोसा नहीं कर पा रहे है वो अगस्त 2017 तक बना रह सकता है अगर आप चाहते है कि रिश्तों में मिठास आये ,तथा बनते बिगड़ते रिश्तों में सुधार लाने के लिए आपको शान्ति और संयम से काम लेना होगा। सितम्बर से दिसम्बर 2017 के बीच आपको अपने संबंधों को समझने का समय मिलेगा जिसके परिणाम स्वरुप अक्टूबर से दिसम्बर 2017 का समय सुख शांति से बीतेगा। ,साथ ही साथ घर में खुशनुमा माहॊल होगा और आप अपनों को ज़रूर समझ पाएंगे। कृपया लोगो में गलतिया ना ढूंढे और अपनी सूझबूझ से बिगड़ती बात को बनाने की कोशिश करे। जनवरी 2017 में और जुलाई से अक्टूबर 2017 में अपने व्यवसाय और कामकाज का असर आपके प्यार के रिश्तों में ना पड़ने दे। तथा निजी जीवन और व्यावसायिक जीवन को अलग अलग रखे।
वृषभ –
सितम्बर 2017 तक आपके किसी प्यार के रिश्ते में आपसी सांझेदारी बनी रहेगी। आप अपने सभी रिश्तों को समझने की कोशिश करेंगे एवं इस दौरान आपको रिश्तों में सुख की अनुभूति होगी लेकिन अक्टूबर से दिसम्बर 2017 के बीच आपको छोटी छोटी बातों के कारण आ रही खटासों से दूर रहना होगा और अनदेखा करना होगा अभी से लेकर जून 2017 तक आपका स्वभाव काफी व्यवहारिक होगा और तथा आपका नजरिया भी बदलेगा जो कि सकारात्मक होगा आप अपने काम की व्यस्तता के कारण परिजनों को समय नहीं दे पाएंगे जिसके कारण जुलाई से अक्टूबर के बीच थोड़ा मानसिक बवाब होगा इस वजह से सितम्बर - अक्टूबर 2017 से दिसम्बर 2017 तक आपको थोड़ा संभलकर और सतर्क रहना होगा तथा मानसिक दवाब को अपने ऊपर हावी ना होने दे
मिथुन –
रिश्तों के प्रति घर-परिवार में आपकी छवि अच्छी है .आपसे किसी को कोई नाराजगी नहीं है अक्टूबर से दिसम्बर 2017 के अंतराल में आपका झुकाब किसी ख़ास प्यार के रिश्ते की तरफ़ बढ़ जाएगा आप बहुत भावुक हैं और रिश्तों के प्रति काफी सहज है एवं अपनी जिम्मेदारी समझते है परंतु फरवरी से जून 2017 में कुछ ऐसी परेशानियां आएंगी जिसके कारण आपको अपने घर परिवार के रिश्तों को बनाये रखने की कोशिश करनी होगी परंतु एक उपाय है,अगर आप संतोष से काम लेंगे तो आपके जीवन की खुशियों का आगमन फिर से हो जायेगा लेकिन जुलाई से अक्टूबर 2017 में व्यर्थ की बातों में ना फसे सितम्बर से दिसम्बर 2017 में अपनी वाणी पर संयम रखे तथा अपने शब्दों से किसी को दुख ना पहुचाये और रिश्तों में मधुरता बनाये रखने का प्रयास करते रहे
कर्क -
फरवरी से जून 2017 में परिवार से सम्बंधित रिश्तो को ध्यानपूर्वक निभाना होगा नवम्बर – दिसम्बर 2017 में पुराने मतभेद फिर से उत्पन्न हो सकते है लेकिन इसी दौरान आपको यह चयन भी करना पड़ सकता है की आप किस रिश्ते के प्रति ज्यादा सहज रहे, घर परिवार के या अपने प्रेमी के? परंतु अच्छी बात यह है कि विचारो की दुविधा के दौराम आप सितम्बर से दिसम्बर 2017 के बीच आप घर-परिवार में अपनों को समझने की कोशिश ज़रूर करेंगे. यह वर्ष रिश्तो के सम्बन्ध में आपके लिए चुनोतियो से भरा होगा परंतु आप अपने निर्मम स्वभाव और समझदारी से आने वाली समस्याओं का सामना कर पाएंगे
सिंह –
फरवरी से जून 2017 में आपका किसी ख़ास प्यार के रिश्ते की तरफ रुझान बढेगा तथा बातों का सिलसिला भी जारी रहेगा तथा खुलकर अपने विचारों का आदान -प्रदान भी करेंगे इस दौरान आप अपनी कही हुई बात से किसी के दिल को छू लेंगे एवं उनके दिल में अपनी जगह बना लेंगे लेकिन जुलाई से अक्टूबर 2017 के बीच ऐसी स्थिति भी पैदा हो सकती है जिससे आप अपने रिश्तों के प्रति थोड़ा उदास हो जाएंगे तथा ;लगाव कम होने की भी स्थिति पैदा हो सकती है फरवरी 2017 में रिश्तों में शांति बनाए रखे सितम्बर 2017 से आप में आत्मविश्वास पैदा होगा जिसके कारण आप दूसरों पर भी भरोसा रख पाएंगे
कन्या -
आपके अंदर बहुत सारी अच्छी बातें है ,तथा अपने स्वभाव के कारण आप अपनों के लिए अच्छा सोचते है आप अपने यह स्वभाव को बनाए रखे जिसके कारण आपके जीवन में खुशियां बनी रहेंगी आप बहुत कोशिश करते है की रिश्ते सुधर रहे परंतु आपकी लाख कोशिशों के बावजूद भी रिश्तों में उतार चढ़ाव आता रहेगा,
जिसके कारण आप खुद को थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे ,तथा आपको अपने प्रयास पर अविश्वास पैदा होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है परंतु चिंता ना करे परिणाम आपके इक्छा स्वरुप ही होगा तथा आपकी कोशिश आपको मददगार सिद्ध होगी फरवरी से जून 2017 में -परिवार की ओर आपका रुझान ज्यादा बढेगा जुलाई से अक्टूबर 2017 में आपकी अपनों से दूरियां ना बढे,इस बात की कोशिश करे सितम्बर से दिसम्बर 2017 में किसी रिश्ते के लेकर आपका मन बहुत बेचैन होगा अपनी मधुर वाणी और कोमल स्वाभाव से अपनों को समझने का प्रयास करे
तुला -
अभी से अगस्त 2017 तक पहले के जैसी ही स्थिति बनी रहेगी ,कोई उतार चढ़ाव नहीं होगा लेकिन सितम्बर 2017 के बाद आप दूसरों के मन में अपनी जगह बना पाएंगे ,लोग आपकी अच्छाई को देखेंगे तथा आपकी तारीफ करेंगे जनवरी 2017 में और जुलाई से अक्टूबर 2017 में आपको अपने बार्तालाप में नम्रता लानी होगी तथा फरवरी से जून 2017 में आपको मेहनती काम करना पड़ सकता है ,काम के सिलसिले में भागा दौड़ी ज्यादा होगी ,तथा अपने परिवार के प्रति कुछ करने का मन बनेगा जिसके फलस्वरूप आपको सितम्बर से परिणाम मिलेगा शुरू हो जायेगा सितम्बर से दिसम्बर 2017 के बीच अपने परिवार में विश्वास कायम रखे
वृश्चिक -
आपके रिश्ते जैसे अभी बने हुए है उन्हें 2017 में भी ऐसे ही बनाये रखने की कोशिश करते रहे कोशिश में कोई कमी ना रखे और निरंतर मेहनत करते रहे फरवरी से जून 2017 में और नवम्बर – दिसम्बर 2017 तक अपने आप पर संयम रखे तथा छोटी छोटी और व्यर्थ की बातों पर गुस्सा ना करे इसका सीधा सर आपकी निजी ज़िन्दगी एवं पारिवारिक संबंधों पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा किसी प्यार के रिश्ते की तरफ अग्रसर होने के लिए अगस्त 2017 का समय ठीक उचित रहेगा परंतु इसमें कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त नहीं होगी सितम्बर से दिसम्बर 2017 में कुछ गलत बात कहने से बचना होगा जिससे उसका दुष्परिणाम आपके संबंधों पर ना हो सितम्बर से दिसम्बर 2017 में अपने परिवार के दिल के करीब आएँगे जिस से रिश्तों में खुशी का समागमन होगा अभी से अगस्त 2017 में सब कुछ ठीक होने के बाद भी आपका मन व्याकुल रहेगा और चिंताए आपके मन को चिन्तित करेंगी सितम्बर से इसमें सुधार जरुर आएगा जिसके कारण परिवार में ख़ुशी का माहॊल होगा
धनु -
कभी कभी हम अपनी बोली के कारण रिश्तों को बिगाड़ भी देते है और ,बिगड़े रिश्तों को बना भी देते है जिसके लिए आवश्यक है की आपके बोलचाल में मधुरता आये ,आपका स्वभाव थोड़ा सा कठोर और सख्त हो गया है परंतु फरवरी से जून 2017 के बीच आपके स्वभाव में काफी सुधार आएगा कोशिश करें की जुलाई 2017 से अक्टूबर 2017 में आप अपने व्यवहार को नर्म ही बनाये रखे तथा पूरी बात जाने बिना तुरंत कोई नकारात्मक प्रतिक्रिया ना दे,पहले समझे फिर बोले वैसे आप चिन्ता का करे 2017 का साल आपके लिए सुखद परिणाम ही लायेगा अप्रैल और मई 2017 में और जुलाई और अगस्त 2017 में किसी प्यार के रिश्तों को आपकी तरफ से ख़राब ना होने दे जिसका कारन आप ना बने सितम्बर 2017 के बाद आपकी बातों की अहमियत बढ़ेगी तथा आपकी बात की वजनदारी से आप लोगो को प्रभावित कर पाएंगे एवं लोग आपकी बातों से सहमत होंगे इस समय आप अपने बिगड़े रिश्तों को संभाल पाएंगे
मकर –
फरवरी से जून 2017 में आपकी नकारात्मक सोच में बढ़ावा होगा जिसके कारण ना चाहते हुए भी आपके रिश्तों में तनाव उत्पन्न होगा और दूरियां बढ़ेंगी यह स्थिति नवम्बर – दिसम्बर 2017 में फिर से उत्पन्न हो सकती है लोग आपकी बात में कमी निकालेंगे तथा आपको गलत सिद्ध भी किया जा सकता है इसी कारण आपको विवेक से काम लेना होगा और शांतिपूर्वक रिश्तों को संभालना होगा जून – जुलाई 2017 में और सितम्बर – अक्टूबर 2017 में घर में शांति बनाए रखने की आवश्यकता होगी अभी से लेकर मई 2017 तक कोई ख़ास रिश्ता अच्छा चलेगा परंतु उसके बाद संबंधों में मतभेद आने की संभावना बनेगी इसके दुष्परिणाम से बचने के लिए यह कोशिश करते रहे की आपकी नकारात्मकता को बढ़ने ना दे
कुंभ -
बीते कुछ समय से लोग आपकी बात को समझ नहीं पा रहे है जो आप कहना चाहते हैया फिर यह कहे कि आप अपनी बात को ठीक तरह से प्रस्तुत नहीं कर पा रहे है दुसरो के सामने सितम्बर 2017 से इस स्थिति में परिवर्तन होगा और स्थिति पहले के जैसी हो जाएगी या फिर यह कहे कि पहले से बेहतर हो जाएगी इसके साथ एक समस्या यह भी हो सकती है की आप अपनों को काम की व्यस्तता के कारण समय नहीं दे पाएंगे जिसके कारण थोड़ा तनाव होगा आनेवाला वर्ष भी कुछ ऐसा ही रहेगा जिसमे आप अपने काम व्यापार या धनलाभ के बारे में ज्यादा विचार करेंगे लेकिन अभी से लेकर जून तक आप आप अपने परिवार के सदस्यों को समय देंगे और कुछ प्यार भले पल उनके साथ व्यतीत करेंगे जुलाई से अक्टूबर तक आ रही तकरार से बचना होगा आपके मन में रिश्तों के प्रति आ रही कड़वाहट सितम्बर 2017 से थोड़ी कम होगी
मीन –
आपका मन स्थिर नहीं है ,बिचलित रहता है अगर रिश्तों के बारे में बात की जाये तो उसमें भी आपका मन स्थिर नहीं है मन में उथल पुथल चलती ही रहती है परंतु इसके कारण आपके पारिवारिक रिश्तों में कोई कमी नहीं आएगी ऐसी स्थिति आपको सितम्बर 2017 तक भी बनाए रखनी पड़ेगी कुछ कमी आ सकती है जिसके लिए आपको सूझबूझ और संयम से काम लेना होगा सितम्बर 2017 से दिसम्बर 2017 के अंतराल में आपके किसी ख़ास रिश्ते पर थोड़ा अविश्वास उत्पन्न होगा इसी कारणवश आपको अपने मन को थोड़ा शांत रखना होगा जो की स्थिर नहीं है क्योंकि आने वाले समय में आपको अपने काम पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना होगा ,और रिश्तों की उलझलूल में आपका मन भटके ना इसलिये स्थिति पहले से ही नियंत्रित करके रखे और अपने परिजनो के साथ थोड़ा समय व्यतीत करे सितम्बर 2017 से अपने स्वभाव और व्यवहार को अच्छा बनाये रखे और कोई कमी ना आने दे
No comments:
Post a Comment